सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला–खरसावां जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को जिला सांख्यिकी एवं कृषि गणना से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सबसे पहले जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण से संबंधित संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न माध्यम से जन्म-मृत्यु पंजीकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के निदेश दिए. इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए खरीफ फसल हेतु शत प्रतिशत योग कृषिकों के बीच मसूर इत्यादि का बीज वितरण कराने के निदेश दिए वही जिला सहकारिता पदाधिकारी को झारखंड राज्य फसल राहत योजना खरीफ अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए.
उपायुक्त नें कहा योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की कार्य की प्रगति का समीक्षा करें उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर योजना संबंधित तकनिकी जानकारियां दें ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभूक को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके.
बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.