सरायकेला: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. उपायुक्त ने प्रखंड और जिले के संबंधित पदाधिकरियों को 10 फरवरी से पहले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए आवेदनों को हर हाल में निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण, कोविड से मृत्यु का रिपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,पोर्टल पे लंबित जाती आवसीय, हेंड पंप मरम्मत्ति, हाउस टू हाउस कनेक्शन, एसबीएम, जल जीवन मिशन, ई श्रम पोर्टल पे लंबित आवेदन, जॉब कार्ड, वन पट्टा, मोटेशन, दाखिल खारिज, आपसी बंटवारा, भू- मापी, लगान राशिद, दीदीबाड़ी योजना, पलाश मार्ट, फूलो- झानो, बिरसा हरित क्रांति, असंगठित कर्मचारी, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुधन योजना, धान अधिप्राप्ति, राशन कार्ड, धोती साड़ी समेत अन्य योजनाओं का भी क्रमवार समीक्षा कर लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही. उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने, आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र में पलास ब्रांड का आउटलेट दुकान खोलने, सभी लंबित डेटा पोर्टल पर ससमय अपलोड करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृति राशि के भुगतान में भी तेजी लाने, जिला शिक्षा पदाधिकारी को छुटे छत्र छात्राओं का अभियान मोड़ में बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया, तथा जिन जिनका खाता खुल चुका है उसे जल्द ही छात्रवृति देने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, परियोजना निदेशक आईटीडीएस संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सूबोध कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Monday, January 20
Trending
- jamshedpur-mtmh-employees-union-election जमशेदपुर: मेहरबाई टाटा मेमोरियल इम्पालाईज यूनियन की आम सभा संपन्न, सातवीं बार राकेश्वर पाण्डेय बने अध्यक्ष; बीके डिंडा चुने गए महामंत्री
- chandil-birigoda-tusu-melaचांडिल: बिरीगोड़ा टुसू मेला में उमड़ा लोगो का जनसैलाब; विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
- kharsawan-akarhini-blood-donation-camp खरसावां: आकर्षणी में स्वैच्छिक मेगा रक्तदान शिविर 22 को; तैयारी जोरों पर
- kuchai-helth-fair कुचाई: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, 508 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच
- khuntpani-swasthya-mela खूंटपानी: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 22 जनवरी को, तैयारी जोरों पर
- saraikela-free-coching सरायकेला: जिप अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए खोला फ्री कोचिंग सेंटर
- sahara-india-news रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के फरमान के बाद सकते में सहारा के निवेशक; राज्य के दर्जनों कार्यालयों में लटके ताले; सीआरसी पोर्टल के वेरिफिकेशन का काम प्रभावित; दुमका के एसपी ने जारी किया नया आदेश; बाकी जिलों में क्यों नहीं ?
- saraikela-accident सरायकेला: खाना खा कर ऑफिस लौट रहे डीसी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक से टकराया बैल; गंभीर