सरायकेला : खरकाई नदी में मांझी टोला के पास रिजर्वायर डैम बनाने को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि टाटा–कांड्रा मुख्य सड़क के दाहिने तरफ बसे जयप्रकाश उद्यान, हरिओम नगर, नगीना पूरी, रिवर व्यू कॉलोनी, दींदली बस्ती, बैंक कॉलोनी ,माझी टोला, सालडीह बस्ती आदि क्षेत्र में साल में 6 महीना गर्मी में सभी चापाकल कुआं सूख जाते हैं. नगर निगम की ओर से लाखों रुपया खर्च कर पानी की सप्लाई टैंकर द्वारा की जाती है.
बुरुडीह में बनने वाली इंटकवेल का पूरा होने वर्षो लगेंगे. इस क्षेत्र में बसने वाले हजारों लोग पानी का जुगाड़ करने में हालत खराब हो जाता है. लगभग सभी घरों में डीप बोरिंग एवं कुआं है लेकिन रिचार्ज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. हजारों घरों में कुआं एवं दीप बोरिंग के रिचार्ज के लिए खड़काई नदी में माझी टोला के नीचे 5/ 7 फीट का रिजर्वायर बनाया जाना चाहिए. रिजर्वायर बनाने का लागत भी बहुत ज्यादा नहीं होगा। माझी टोला के नीचे रिजर्ववायर बनाने से खड़काई नदी में पानी का अच्छा खासा जमाव होगा जिससे नदी किनारे बसे उपरोक्त सभी बस्ती में पानी का स्तर अपने आप ऊपर उठ जाएगा. जिससे इन लोगों को पानी की समस्या का काफी हद तक निदान हो जाएगा. मौके पर पूर्व उपप्रमुख माईकल महतो, विशु महतो, सपन महतो, मुंडा सरदार, आदि उपस्थित थे.