सरायकेला/ Pramod Singh मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल के सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओ को लेकर आए लोग आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत कराया.
मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, बृद्धा पेंशन के लंबित भुगतान, आपसी बटवारा, दाखिल- ख़ारिज, खरकई एवं संजय नदी में वियर्ड निर्माण कराने, स्थानीय प्रमाण पत्र, अनुकम्पा आधारित मामले, समेत कई आवेदन प्राप्त हुए. जिनमे जनकल्याणकारी योजना संबंधित आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वही अन्य मामलो से सम्बन्धित प्राप्त सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तनंतरित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांचोपरांत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सप्ताहिक जनता दरबार जिल मुख्यालय समेत सभी अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित किया जाता है. जहां लोग अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं. इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सप्ताहिक जनता दरबार में न्यायालय में लंबित मामले एवं ट्रांसफर- पोस्टिंग संबंधित मामलों को लेकर ना आए. जनता दरबार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को जोड़ने एवं आमजनमानस के विभिन्न कार्यालय अंतर्गत आने वाली समस्याओं, दैनिक एवं समाजिक समस्याओ के समाधान के लिए आयोजित किया जाता है.