सरायकेला/ जिले में पड़ रहे ठंड के बीच मंगलवार को डालसा की ओर से स्लम बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में कंबल वितरण किया गया. साथ ही अलाव जलवाए गए. इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, सीजेएम कवितांजली टोप्पो, डालसा सचिव अनामिका किस्कू, एसडीएम पारुल सिंह, कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी व अन्य मौजूद रहे.
सबसे पहले टीम सिनी पहुंची. यहां स्वर्णपुर गांव के ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया एवं अलाव जलवाए. उसके बाद टीम के सभी सदस्य गम्हरिया उषा मोड़ के समीप सालडीह बस्ती पहुंची. यहां भी ग्रामीणों के बीच कंबल और बिस्किट बांटे और अलाव जलवाए. उसके बाद सभी कपाली के डोबो बस्ती पहुंची. और ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण कर अलाव जलवाए.
सभी जगह पीडीजे ने ग्रामीणों संग संवाद करते हुए डालसा के सम्बंध में जानकारी देते हुए न्यायिक संबंधी सभी सेवा के लिए संपर्क करने की बात कही. पीडीजे श्री विजय कुमार ने बताया कि वैसे लोग जो किसी न किसी वजह से अपने हक और अधिकार से वंचित रह रहे हैं वे डालसा से संपर्क करें. 24 X 7 डालसा की पूरी टीम जिले सक्रिय है.