सरायकेला (Pramod Singh) मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वास्थ्य जागरुकता के तहत साइक्लोथॉन साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उक्त साइक्लोथॉन साइकिल रैली यात्रा में 600 से अधिक लोग शामिल हुए.
साइकिल रैली को जिले के एसडीओ एवं थाना प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली सुबह 6:30 बजे एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय से निकली जो गैरेज चौक, संजय चौक, कालूराम चौक, बस स्टैंड, बजरंग चौक होते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंची. इस दौरान भ्रमण करते हुए लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया. सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा कि मनुष्य का अस्तित्व पेड़- पौधों से जुड़ा है. हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने व उन्हें बचाने की आवश्यकता है. जिससे पर्यावरण दूषित ना हो व मनुष्य के शरीर पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े.
साइकिल रैली का फ्लैग ऑफ़ एसडीओ रामकृष्ण कुमार, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने युवाओं को हरी झंडी दिखा कर किया.
साइकिल रैली में हिस्सा ले रहे सभी युवा उत्साहित दिखे और सभी ने प्रातःकालीन इस कार्यक्रम का आनन्द उठाया.
मायुमं अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि पूरे देश में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच’ की 500 शाखाओं ने रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित साइकिल रैली में एक साथ 2 लाख लोगो ने साईकल मैराथन का हिस्सा बन पूरे देश में फिटनेस की अलख जगाई. भारत सरकार की फिट इंडिया कार्यक्रम की सहभागी संस्था बनी.
रैली में मंच के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुमित चौधरी, पूर्व सचिव विकास अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हन्नी चौधरी, सचिव आशुतोष चौधरी, कार्यक्रम प्रमुख आनंद अग्रवाल, अनमोल चौधरी, अनमोल सेक्सरिया,अभिषेक सेक्सरिया केशव चौधरी, गौरव चौधरी यतिराज बुधिया समेत मारवाड़ी युवा साथियों ने साईकल मैराथन में अपनी सहभागिता दी. कार्यक्रम में सिस्टर निवेदिता, सरस्वती शिशु मंदिर, सेन फ्रांसिस, एनआर हाई स्कूल, काशी साहू कॉलेज ने मुख्य रुप से सहभागिता दिया.