सरायकेला (Pramod Singh) खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित क्रॉस कंट्री सह मैराथन दौड़ का शुभारंभ करते हुए जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा, कि आजादी हमें भीख से नहीं मिली है, बल्कि हजारों लोगों की कुर्बानी और समर्पण का यह परिणाम है, कि हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस आजादी के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी है उसको बचाए रखना हमारा दायित्व है. गागराई ने धावकों को मैराथन दौड़ के माध्यम से खुद को फिट रखने का आह्वान किया. इस दौरान सैकड़ों धावकों की दौड़ की शुरुआत गेस्ट हाउस स्थित इंडोर स्टेडियम से हुई और सरायकेला नगरीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजर कर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में संपन्न हुई.
इस दौड़ के दौरान प्रतिभागी भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे. दौड़ में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार झा एवं जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, तीरंदाजी प्रशिक्षक हिमांशु मोहंती, फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो और संजय सुंडी भी शामिल थे. इस दौरान विजेता महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.