गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में कोरोना जांच किट में बड़े घोटाले की आशंका: सतीश शर्मा
भाजपा नेता सह नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने गम्हरिया स्वास्थ केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में कोरोना जाँच को लेकर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ कर्मी जांच किट न होने का बहाना बनाकर जांच करने से इंकार कर रहे है, जबकि सैकड़ों लोग पॉजिटिव सिम्टम्स होने पर जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं. एक ऒर राज्य सरकार द्वारा आम लोगों को यह आस्वस्त किया जा रहा है, कि जांच किट की कोई कमी नहीं है.
वहीं गम्हरिया स्वास्थ केंद्र के कर्मचारियों द्वारा किट नही होने का रोना रोया जा रहा है. कई लोगो द्वारा ये भी शिकायत मिल रहा है, कि सरकारी किट का दुरुपयोग कर आम लोगों से मोती रकम भी वसूली जा रही है. इतना ही नहीं जांच के बाद रिपोर्ट भी नही दिया जा रहा है.
श्री शर्मा ने बताया कि सोमवार को नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपयुक्त से मिलकर गम्हरिया प्रखंड में कोरोना जांच किट की उपलब्धता एवं उसके रिपोर्ट की जाँच की मांग करेगा.