सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना मंगलवार सुबह से ही सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. हॉट सीट खरसावां भाग 8 का तीसरे राउंड की गिनती समाप्त हो चुका है. पहले राउंड में आगे चल रही जिला परिषद प्रत्याशी बसंती गागराई दूसरे और तीसरे राउंड में पिछड़ने के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सावित्री बानरा से 5 वोट से पिछड़ गई है.
तीसरे राउंड की समाप्ति पर कुल 11740 मतों की गिनती समाप्त हो गई है. इसमें बसंती गागराई को कुल 5212 मत मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सावित्री बानरा को 5217 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से सावित्री तीसरे राउंड की समाप्ति पर बसंती से 5 मतों से आगे चल रही है. तीसरे राउंड की समाप्ति पर कुल 793 मत अयोग्य घोषित किए गए हैं.