सरायकेला: सरायकेला जिले में कोरोना महामारी के तीसरे लहर का संक्रमण तूफानी रफ्तार से बढ़न रहा है. जिले में बुधवार को 1380 सैंपल जांच मे 111 नए करोना मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 569 हो गई है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया, कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए आवश्यक्तानुसार स्थानीय अस्पताल तथा होम आसोलेशन में रखा गया है, जिनकी चिकित्सकों की टीम लगातार मोनेटरिंग कर रही है. अभी तक जिले में ओमिक्रोन का कोई मरीज नहीं मिला है. आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार इससे भी ज्यादा तेज होने का अंदेशा जाहिर किया. उन्होंने बताया, कि बुधवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में सरायकेला 46, गम्हरिया 65 मरीज है. बुधवार को 70 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में 8 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने सभी कंटेनमेंट जोन में संक्रमित एवं प्रभावित लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है तथा संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोविड-19 जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया है. अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने बताया, कि सरायकेला प्रखंड के सीनी, उपर दुगनी पंचायत के पलाशडीह, पठानमारा पंचायत के मांगुडीह एवं थोल्को, सीनी पंचायत के गठनटांड, गांधी चौक, रेलवे कॉलोनी तथा मुडकुम पंचायत के शत्रुशाल गांव में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. उन्होंने बताया, कि सभी स्थानों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य प्रारंभ किया जा सके. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पीसीएमटी तथा सीटीएमटी टीम के माध्यम से संक्रमित एवं प्रभावितों की जांच एवं इलाज का प्रबंध किया जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया है. उपायुक्त ने कहा अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले, किसी अति आवश्यक कार्य हेतु निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें तथा यह सुनिश्चित करें, कि आपके साथ आपके घर के सभी सदस्यगण कोविड टिका ले लिए है.
Monday, January 20
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर