सरायकेला: जिला समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में मंगलवार को डीसी अरवा राजकमल जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. कोविड गाइडलाइन के बीच आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लगभग 40 फरियादियो से डीसी ने क्रमवार मिले एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए और संबंधित पदाधिकारी को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए.


बता दें कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित की जाती है. इसी कड़ी में गम्हरिया अंचल क्षेत्र से आए एक लाभुक ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया, जिसपर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को उक्त समस्या के समाधान हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. डीसी ने कहा प्राथमिकता के आधार पर पेंशन, राशन, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व स्कूल समेत अन्य समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाये ताकि लाभुकों को कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े. आज के जनता मिलन में मुख्य रुप से भूमि, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थ्य, पेयजल व कल्याण विभाग से संबंधित मामले लेकर फरियादी लेकर पहुंचे थे जिसके त्वरित समाधान हेतु उपायुक्त ने सम्बंधित कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.
