सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार स्कूलों में 01 सिंतबर से 15 सिंतबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है. इस क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन शुक्रवार को नगर पालिका ओड़िया मध्य विद्यालय सरायकेला में प्रतिज्ञा के साथ स्वच्छता की शपथ लिया गया.
इसमे विद्यालय की छात्र- छात्राएं, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, विद्यालय के बाल संसद के सदस्यों, अभिभावक तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं ने शपथ लिया कि हम अपने विद्यालय को स्वच्छ रखने के साथ- साथ अपने आस- पास गली- मुहल्ले को साफ रखने हेतु लोगों से अपील करेंगे. न हम गंदा करेंगे न करने देंगे. जल की एक एक बूंद को संरक्षित करेंगे एवं दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे. वातावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने हेतु विद्यालय परिसर में पौधारोपण करेंगे और दूसरों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे.
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबंध समिति के सदस्य दुखराम साहू, प्रधान शिक्षक उत्तम कुमार मोहंती, शिक्षिका कमला सतपथी, रीता रानी नंद, लेखिका रथ, रुनु नंद, यामिनी प्रीतम व रीना षाड़ंगी समेत अन्य उपस्थित थे.