सरायकेला: छऊ नृत्य की अग्रणी संस्था आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा के सह निदेशक रंजीत आचार्य के सुपुत्र रौनक आचार्य को भारतीय नृत्य कला विद्यार्थी योजना 2025- 26 के तहत फेडरेशन ऑफ शास्त्रीय नृत्य उत्सव संस्था (FCDFO) विशाखापत्तनम, आंध्रा प्रदेश द्वारा छऊ कला हेतु छात्रवृति प्रदान की जाएगी.


बता दे कि रौनक आचार्य दो वर्ष के बाल्यावस्था से ही अपने विद्यालय अध्ययन के दौरान लगातार तीन वर्ष छऊ नृत्य की प्रस्तुति देते हुए प्रथम पुरस्कार अर्जित कर चुके है. पिछले वर्ष भी राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र द्वारा आयोजित चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दे चुके है और वे सरायकेला छऊ कला के पारंपरिक प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं. रौनक आचार्य सेंट फ्रांसिस डी सेंस स्कूल सरायकेला के विद्यार्थी हैं और आगामी 5 वर्षों तक आर्थिक सहायता के रूप मे उन्हें ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ से नृत्य की शिक्षा व राष्ट्रीय स्तर पर मंचों में नृत्य प्रदर्शन का लाभ मिलेगा. मालूम हो कि विगत 19 अप्रैल को इसका साक्षात्कार हुआ था. 27 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड डांस महोत्सव में विश्व विख्यात नृत्यांगना पद्मविभूषण डॉक्टर सोनल मानसिंह द्वारा रौनक आचार्य को छात्रवृति देने की घोषणा की गई. रौनक के इस उपलब्धि को सरायकेला के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है.
