सरायकेला: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में सरायकेला के युवा छऊ कलाकार सुमित महापात्र अपनी टीम के साथ छऊ नृत्य पेश करेंगे. 14 से 27 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इसमें 24 नवंबर को इस कार्यक्रम में सुमित महापात्र के नेतृत्व में श्री जगन्नाथ आर्ट स्कूल, सरायकेला के कलाकार सरायकेला शैली के छऊ नृत्य पेश करेंगे. झारखंड की ओर से लगाये गये स्टॉल में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में देश के विभिन्न राज्यों की ओर से स्टॉल लगाया जाता है. साथ ही विभिन्न देशों से भी लोग पहुंचते है. झारखंड की ओर से लगाये गये स्टॉल में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे. इससे कला संस्कृति का भी आदान प्रदान होता है, तथा कलाकारों को मंच मिलता है. इस संबंध में सुमित महापात्र ने बताया कि 24 नवंबर से झारखंड के स्टॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पहला कार्यक्रम उनके नृत्य दल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. इस कार्यक्रम में उनके नृत्य दल द्वारा तीन नृत्य पेश किया जायेगा. इसमें अपने आराध्य देव की पूजा के दौरान की जाने वाली आरती नृत्य, प्रेम रस पर आधारित राधा-कृष्ण व श्रृंगार रस पर आधारित हर-पार्वती नृत्य पेश करेंगे. कार्यक्रम को लेकर कलाकार अभ्यास में जुटे हुए है. सुमित महापात्र के साथ मुख्य रुप से निवारण महतो, कालीचरण षाडंगी, देवराज सिंह, रवि मोदक आदि नृत्य प्रस्तुत करेंगे. मालूम हो कि सुमित माहापात्र छऊ कलाकार होने के साथ सरायकेला छऊ नृत्य में प्रयुक्त होने वाले मुखौटा निर्माता भी है. उनके पिता सुशांत महापात्र भी अंतरराष्ट्रीय छऊ कलाकार व मुखौटा कलाकार है.
Tuesday, November 26
Trending
- jharkhand-assembly-election-2024-analysis झारखंड: महारथियों से भरी भाजपाइयों की फौज क्यों हारी ? पढ़ें इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड की खास रिपोर्ट
- adityapur-samvidhan-divas-celebration आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 में मना संविधान दिवस; बोली पूर्व पार्षद, हर गली- मुहल्ले में मने संविधान दिवस
- saraikela-no-confidence-motion-against-vice-president सरायकेला: जिप के 12 सदस्यों ने उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाया अविश्वास प्रस्ताव; नए सिरे से होगा जिला परिषद के उपाध्यक्ष का चुनाव; सदस्यों ने समर्थन लिया वापस
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; दो युवक घायल; सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
- kharsawan-mla-at-maa-akarshini-darbar खरसावां: चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ मां आकर्षिणी के दरबार पहुंचे विधायक दशरथ गागराई, टेका मत्था
- sonua-health-camp सोनुआ: अस्पताल परिसर में लगा आयुष्मान आरोग्य शिविर; 181 लोगों के स्वास्थ्य का हुआ जांच
- kuchai-mla-welcome कुचाई: विधायक दशरथ गागराई के खरसावां से तीसरी बार जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कुचाई में निकाली विजय जुलूस
- adityapur-police-investigation आदित्यपुर: दस दिन बाद भी विनय सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपी टाटा स्टील कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू पुलिस की गिरफ्त से दूर; दहशत में विनय सिंह का परिवार; बोले थानेदार जल्द गिरफ्त में होंगे दोषी; जांच जारी