SARAIKELA महाष्टमी पर राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन सरायकेला नगर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंच कर मां दुर्गा के दर्शन करते हुए राज्य एवं क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि सहित खुशहाली की मंगलकामना की.
सर्वप्रथम इंद्रटांडी स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप पहुंचे. जहां मां दुर्गा के दर्शन करते हुए उन्होंने मां की महिमा पर जमकर अपनी भावना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शक्ति स्वरूपा मां के कारण ही आज हम सभी कोरोना से सुरक्षित है. मां चाहे वह घर में रहने वाली हो या फिर धरती माता या शक्ति और समृद्धि के लिए तथा दोस्तों एवं दुराचार का नाश करने के लिए मां दुर्गा, धन एवं वैभव के लिए मां लक्ष्मी या फिर विद्या एवं बुद्धि के लिए मां सरस्वती सभी पूजनीय हैं. उन्होंने मां की आराधना और आस्था के बीच वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप अपने उत्साह पर संयम रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूजा आराधना जरूरी है लेकिन कोरोना से सुरक्षा के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी अत्यंत जरूरी है. मौके पर उन्होंने सभी से अपील की कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मां दुर्गा के दर्शन और पूजा अर्चना करें, ताकि हम सभी कोरोना से सुरक्षित रहते हुए कोरोना को मात देने में भी कामयाब रह सके. इसके पश्चात मंत्री चंपाई सोरेन ने इंद्रटांडी स्थित श्री श्री सरायकेला दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे. जहां भक्ति भाव से मां दुर्गा की आराधना करते हुए भक्तों से भी मिले. जिसके बाद मंत्री चंपाई सोरेन श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप पहुंचे. जहां परंपरागत गाजे-बाजे और आदिवासी नृत्य से उनका स्वागत किया गया. श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप में मत्था टेकते हुए उन्होंने सर्व मंगल कामना की प्रार्थना की. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा, झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टुलु, नगर अध्यक्ष शंभू आचार्य, नगर उपाध्यक्ष लिपू महन्ती, जिला उपाध्यक्ष भोला महंती, दिनेश सातवां, बड़ा बाबू सिंहदेव, सत्यजीत सातवां, जाफर हुसैन, सपन कामिला, आयोजक समिति के रंजीत आचार्य, विष्णु देव प्रसाद सिंह सहित अन्य सभी दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे.