सरायकेला: चैत्र पर्व 2022 के अवसर पर विभिन्न शैलियों की ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के प्रेक्षाग्रह सरायकेला में होगी.
इस आशय की जानकारी देते हुए राजकीय संगीत कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक ने बताया कि 5 अप्रैल को सरायकेला 6 अप्रैल को मानभूम तथा 7 अप्रैल को खरसावां शैली की प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विभिन्न शैलियों की ग्रामीण छऊ नृत्य दल 3 अप्रैल तक सरायकेला कला केंद्र में विहित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित छऊ महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर के साथ पुरस्कार भी प्राप्त होगा. निदेशक के अनुसार भाग लेने वाले अधिकतम 15 कलाकारों को कोविड 19 के टीकाकरण का प्रमाण पत्र अथवा एफिडेविट दाखिल करना पड़ेगा. ज्ञात हो कि इस बार छऊ महोत्सव का आयोजन कोविड नियमों के अनुकूल कम दर्शकों के साथ होगा. अनुमंडल पदाधिकारी सह केंद्र के सचिव राम कृष्ण कुमार ने कोविड नियमों को ध्यान में रखकर परंपरा के निर्वाह का आग्रह किया है.