सरायकेला: सोमवार को उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व चैती छठ का समापन हो गया. इस दौरान सरायकेला के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
विज्ञापन
दोमुहानी नदी घाट पर अर्ध्य देने पहुंचे भाजपा नेता सम्राट कुमार ने बताया कि चैती छठ काफी कठिन होता है. 40 डिग्री के तापमान में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखना किसी साधना से कम नहीं है. छठ महापर्व हिंदूओं का सबसे महान पर्व है. इस दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह, आजसू नेता राज किशोर यादव, प्रिंस कुमार आदि व्रतियों की सेवा करते नजर आए.
विज्ञापन