सरायकेला/ Pramod Singh पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ब्राम्हण समाज के विरुद्ध किए गए अमर्यादित पोस्ट के खिलाफ ब्राम्हण समाज के लोगों ने शनिवार को सरायकेला बाजार बंद कराया. साथ ही आरोपियों के गिरफ्तारी होने तक विरोध जारी रखने की बात कही.
विज्ञापन
बता दें कि इसको लेकर श्री परशुराम शक्ति सेना ने सरायकेला थाने में आवेदन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. इधर सरायकेला पुलिस ने अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इससे ब्राम्हण समाज में आक्रोश व्याप्त है. इसी को लेकर शनिवार को श्री परशुराम सेना के आह्वान पर सरायकेला बाजार बंद बुलाया गया जो काफी सफल रहा. व्यवसायियों ने स्वतः अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा.
देखें video
विज्ञापन