सरायकेला: प्रखंड के सिनी में जगन्नाथ क्लिनिक एवं सिनी रक्तदान समूह की ओर से जमशेदपुर के पूर्व सांसद वीर शहीद सुनील महतो के शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सरायकेला- खरसावां के अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपन कुमार महतो ने पूर्व सांसद स्व सुनील महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर की.

इस रक्तदान शिविर में लगभग 90 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय- समय पर रक्तदान अवश्य ही करना चाहिए. उन्होंने कहा कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर रक्तदाताओं को हेलमेट देकर शपथ दिलाई गई. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने रक्तदाताओं को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की अपील की. मौके पर समीर कुमार महतो, शांतानु नापित, भवानी शंकर नापित, सहानंद महतो, रमेश मुदी, रिंकी महतो, रुम्पा महतो, मंटु महतो, भद्रनाथ महतो आदि मौजूद थे.
