सरायकेला/ Bipin Varshney स्कूली शिक्षा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित “खेलो झारखंड 2024” में सरायकेला प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंडाटांड के छात्रों ने चार स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया है.
आगामी 10 सितंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विजेता शिरकत करेंगे और अपनी प्रतिभा तथा कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने सभी विजेताओं को अग्रिम शुभकामना दी है. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई.
प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र आकाश टुडु ने 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. इसी तरह विद्यालय की छात्रा सोमवारी माझी ने 400 मीटर और लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि सोमवारी 200 मीटर की दौड़ में उपविजेता बनी. विद्यालय की दूसरी छात्रा पार्वती सोरेन ने हाई जंप में रजत पदक प्राप्त किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमानंद प्रधान ने बताया कि विगत वर्ष भी स्कूल के बच्चों का खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023 में उम्दा प्रदर्शन रहा था. जहां प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने नाम तीन स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक प्राप्त किए थे. उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों का भी विद्यालय में सफलतापूर्वक संचालन किया जाता है जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की भी अहम भूमिका होती है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रहने वाले बच्चे न सिर्फ अपने गांव और अपने विद्यालय का नाम रौशन करते हैं बल्कि इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा प्राप्त होती है. प्रबंधन समिति के सदस्यों और माता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सभी बच्चों को माला पहनाकर उन्हें शुभकामना दी गई.