सरायकेला: शनिवार को भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा हमारा देश इस समय जिस गति से आगे बढ़ रहा है गांव भी उसी अनुपात में प्रगति कर रहा है. चूंकि गांव की प्रगति में देश की प्रगति छुपी हुई है अतः गांव की प्रगति को मानक मान कर केंद्र सरकार ने सभी वर्ग, समुदायों के बीच विकास के कार्यों को आरंभ किया है. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए जाने वाले पक्के मकानों को तय समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरीके से देश भर में किसान सम्मान योजना लागू किया गया है. इस योजना से किसानों की आमदनी और सम्मान दोनो बढ़ी है.
उन्होंने बताया आदिवासी मंत्रालय के सौजन्य से 69 नए मॉडल स्कूल खुल रहे है जिससे कुल 33 हजार बच्चों को फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा यह बताते हुए खुशी हो रही है की अब एप्पल फोन बनाने में झारखंड की आदिवासी बच्चियों का भी योगदान है. उन्होंने याद दिलाया कि आदिवासी मंत्रालय के माध्यम से यहां की बेटियों को टाटा ग्रुप के कुछ कंपनियों में भेजा गया था. आज वे बच्चियां आत्मनिर्भर है.
उन्होंने बताया देश की महामहिम राष्ट्रपति 25 मई को बिरसा मुंडा की धरती खूंटी आ रही हैं, वह महिला सम्मेलन में महिलाओं से संवाद करेंगी तथा महिला आत्मनिर्भर बने इस पर वह अपने विचार रखेंगी. श्री मुंडा ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाया जाने वाला कार्यक्रम महा- जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. अभियान के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाना है. इस अभियान के दौरान मैं भी कार्यक्रमों में मौजूद रहूंगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महा जनसंपर्क अभियान के कोल्हान प्रभारी सह भाजपा झारखंड प्रदेश के महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा भाजपा कार्यकर्ता मूल्यों की राजनीति करते है, पार्टी सुचिता से चले इस वजह से आजीवन सहयोग निधि के माध्यम से हमे पार्टी को चंदा देना है, जिसकी शुरुआत कार्यकर्ताओं ने चंदा देकर किया. इसके प्रभारी बिनोद श्रीवास्तव, गणेश महाली एवं ललन शुक्ला बनाए गए है. उन्होंने कहा हमे पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को तय समय में पूरा करना है. महा जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से एक- एक व्यक्ति तक पहुंचना है. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित करना है, और उसके समाधान का मार्ग प्रशस्त करना है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला के संगठन प्रभारी जेबी तुबित ने महा जनसंपर्क अभियान के रूपरेखा से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. बैठक में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष विजय महतो ने दिया. उन्होंने पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को तय समय में संपन्न कराने का भरोसा दिलाया.
मंच का संचालन जिला के महामंत्री राकेश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मधु गोराई ने किया.
बैठक में श्रीमती मीरा मुंडा, प्रदेश मंत्री श्री सुबोध सिंह गुड्डू, आदित्यपुर के पूर्व महापौर बिनोद श्रीवास्तव, लक्ष्मण टुडू, मंगल सोय, उदय सिंहदेव, शैलेंद्र सिंह, रमेश हांसदा, रामनाथ महतो, मनोज चौधरी, श्रीमती शकुंतला महाली, श्रीमती रितिका मुखी, मनोज तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, ललन शुक्ला, श्रीमती रीता दुबे, सोहन सिंह, अभिषेक आचार्या, कृष्णा प्रधान, निरंजन मिश्रा, मुजाहिद खान, संजय सरदार, श्रीमती रश्मि साहू, श्रीमती मंजू बोदरा, पंकज कुमार, बद्री दारोगा, राजकुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह, अमित सिंहदेव, अमितेश अमर, श्रीमती सूर्या देवी, अभिजीत दत्ता, बीएन सिंह, खिरोद महतो, ब्रह्मानंद झा, कुबेर सारंगी, प्रकाश मुखी, संजय सरदार सहित जिला के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष और मोर्चा के अध्यक्ष मौजूद रहे.