आदित्यपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास ओझा का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया.वे पिछले कुछ दिनों से अपने छोटे पुत्र के साथ दिल्ली में रह रहे थे. उनके निधन की खबर मिलते ही भजपाइयों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. स्वर्गीय ओझा का परिवार आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी मार्ग संख्या 23 में रहता है. जहां शोक जतानेवालों का तांता लगा रहा. स्वर्गीय ओझा का पार्थिव शरीर सोमवार को सड़क मार्ग से शहर पहुंचेगा. जहां उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. स्वर्गीय ओझा अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री, पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
भाजपा नेता सतीश शर्मा ने स्वर्गीय रामनिवास ओझा के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता और हमने एक अभिभावक खो दिया है. उन्होंने कहा स्वर्गीय ओझा हमेशा कार्यकर्ताओं की हौंसलाफ़जई किया करते थे, जब भी कोई सलाह की आवश्यकता होती थी, वे मार्गदर्शक की भूमिका निभाते थे. उनके निधन से भाजपा में जो शून्यता आयी है उसकी भरपाई संभव नहीं. आजीवन स्वयंसेवक की भूमिका निभाते रहे कभी किसी पद की लालसा नहीं रही. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए पूरे परिवार के साथ दुःख की इस घड़ी में खड़ा होने की बात कही.