सरायकेला/ Pramod Singh मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी के तत्वावधान में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सबसे पहले उपस्थित गणमान्य लोगों के बीच आज ही के दिन देश में लगे आपातकाल को याद करते हुए जिला भाजपा द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फाइल को दिखाया गया.
डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आपातकाल के काले दिनों को याद दिया गया. प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने संबोधन में रुद्र प्रताप सारंगी को याद करते हुए उनके इमरजेंसी के दौरान संघर्ष का बखान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की सरकार ने सवा लाख लोगो को कैद किया था. जिसमें से 80 हजार लोग जनसंघ के थे.
उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की जननी कहीं जाने वाली भारत भूमि पर लोकतंत्र की हत्या हुई थी. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रबुद्ध लोग समाज को दिशा देने का काम करते है. साथ ही उन्होंने पदमश्री छऊ गुरु शशधर आचार्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
अपने स्वागत भाषण में विजय महतो ने कहा कि प्रबुद्ध जन समाज के इंजन होते है. इस वजह से उनकी जिम्मेदारियां भी बड़ी है। इसलिए उनसे आग्रह है कि आप अपने संपर्क के लोगो को जागरूक करें.
वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका में मोदी जी का जैसा सम्मान हुआ वह हम सब को गौरवान्वित करता है. उसके बाद डॉ पीके पति ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के डीएनए में देशभक्ति है. जिला भाजपा को बार बार प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन करना चाहिए. सरायकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी लाकर व्यापारियों के हित में बड़ा काम किया है. रमेश हांसदा ने कहा कि पटना में विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए मीटिंग कर रहे है. गणेश महाली ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगो को याद दिलाया कि आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी. आज वही कांग्रेस घोटाला करने वाले दलों को साथ लेकर लोकतंत्र को बचाने का स्वांग कर रही है.
कार्यक्रम में जेबी तुबित, विनोद श्रीवास्तव, उदय सिंहदेव, शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती मीनाक्षी पटनायक, रामनाथ महतो, कर्नल आरपी सिंह, श्रीमती सारथी महतो, कैप्टन सुखदेव सिंह, शकुंतला माहली, राकेश सिंह, राजा सिंहदेव, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, मंजू बोदरा, श्रीमती रीता दुबे, बद्री दरोगा, अमित सिंहदेव, सूर्या देवी, पिंकी मोदक, सोहन सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज तिवारी, निरंजन मिश्रा, ब्रह्मानंद झा, ललन सिंह, बबन सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम के प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने मंच का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा ने किया.
बाईट
दीपक प्रकाश (प्रदेश अध्यक्ष)
Reporter for Industrial Area Adityapur