सरायकेला: कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने और शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने को ले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार एवं अंचल अधिकारी सरायकेल सुरेश सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में की गई. वैक्सीनेशन के सौ फीसद लक्ष्य की प्राप्ति चालू सप्ताह में किए जाने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला का औचक निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक- सह टास्क फोर्स की बैठक की गई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला, डॉ विशाल, डॉ अमित कुमार दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला, समन्वयक तेजस्विनी परियोजना उपस्थित हुए. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का लगभग 98 फीसद वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है, लेकिन ऑनलाइन एंट्री में 2000 डाटा कम परिलक्षित हो रहा है. इस कमी को तुरंत दूर करते हुए शेष डाटा को अतिरिक्त ऑपरेटर लगाकर 24 घंटे के अंदर एंट्री करने का निर्देश बैठक में दिया गया. साथ ही सेकेंड डोज का लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्त करने हेतु हरसंभव प्रयास टीम भावना और समन्वय से करने का संकल्प लिया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश देते हुए 15 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों को अविलंब शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु निर्देश दिया गया. इसमें शिक्षकों की पूर्ण सहभागिता और व्यक्तिगत रूचि लेने हेतु सभी शिक्षक सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उन्हें निर्देशित करने का सुझाव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही सभी बच्चे जो 15 वर्ष से ऊपर है, और टीकाकरण में भाग ले रहे हैं उनके माध्यम से फस्ट और सेकेंड डोज से वंचित उनके परिवारजनों, सगे संबंधियों और आसपास के लोगों की सूचना प्राप्त करने और उन्हें प्रेरित करने हेतु प्रेरक दूत बनाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं तेजस्विनी के समन्वयक को भी निर्देशित किया गया कि अपनी टीम और बच्चों के माध्यम से छूटे हुए प्रथम और द्वितीय डोज के लाभुक को प्रेरित कर आगे लाएं और उनका वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं. समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया कि तेजस्विनी परियोजना के विभिन्न क्लब के लगभग एक हजार सदस्य सरायकेला प्रखंड अंतर्गत है जिसमें 70 फीसद से ज्यादा सदस्यों का जो 15 वर्ष से ऊपर है वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. इस हेतु तेजस्विनी के समन्वयक राकेश को बधाई देते हुए शेष बचे क्लब के सदस्यों का शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन 3 दिनों के अंदर करवाने का निर्णय भी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिया गया.
Sunday, November 24
Trending
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक
- jamshedpur-final-election-counting-result जमशेदपुर: छः में से चार सीटों पर झामुमो का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान, सरयू और पूर्णिमा ने बचाई एनडीए की लाज
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे