सरायकेला: कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने और शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने को ले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार एवं अंचल अधिकारी सरायकेल सुरेश सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में की गई. वैक्सीनेशन के सौ फीसद लक्ष्य की प्राप्ति चालू सप्ताह में किए जाने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला का औचक निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक- सह टास्क फोर्स की बैठक की गई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला, डॉ विशाल, डॉ अमित कुमार दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला, समन्वयक तेजस्विनी परियोजना उपस्थित हुए. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का लगभग 98 फीसद वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है, लेकिन ऑनलाइन एंट्री में 2000 डाटा कम परिलक्षित हो रहा है. इस कमी को तुरंत दूर करते हुए शेष डाटा को अतिरिक्त ऑपरेटर लगाकर 24 घंटे के अंदर एंट्री करने का निर्देश बैठक में दिया गया. साथ ही सेकेंड डोज का लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्त करने हेतु हरसंभव प्रयास टीम भावना और समन्वय से करने का संकल्प लिया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश देते हुए 15 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों को अविलंब शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु निर्देश दिया गया. इसमें शिक्षकों की पूर्ण सहभागिता और व्यक्तिगत रूचि लेने हेतु सभी शिक्षक सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उन्हें निर्देशित करने का सुझाव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही सभी बच्चे जो 15 वर्ष से ऊपर है, और टीकाकरण में भाग ले रहे हैं उनके माध्यम से फस्ट और सेकेंड डोज से वंचित उनके परिवारजनों, सगे संबंधियों और आसपास के लोगों की सूचना प्राप्त करने और उन्हें प्रेरित करने हेतु प्रेरक दूत बनाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं तेजस्विनी के समन्वयक को भी निर्देशित किया गया कि अपनी टीम और बच्चों के माध्यम से छूटे हुए प्रथम और द्वितीय डोज के लाभुक को प्रेरित कर आगे लाएं और उनका वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं. समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया कि तेजस्विनी परियोजना के विभिन्न क्लब के लगभग एक हजार सदस्य सरायकेला प्रखंड अंतर्गत है जिसमें 70 फीसद से ज्यादा सदस्यों का जो 15 वर्ष से ऊपर है वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. इस हेतु तेजस्विनी के समन्वयक राकेश को बधाई देते हुए शेष बचे क्लब के सदस्यों का शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन 3 दिनों के अंदर करवाने का निर्णय भी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिया गया.
Sunday, January 19
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर
- saraikela-police-record सरायकेला: अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने उतारा ड्रोन; दस एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट; बोले एसपी जारी रहेगी कार्रवाई देखें video
- banka-chandan-accident बांका: टोटो पलटने से चालक जख्मी; रेफर
- chaibasa-news चाईबासा: डीएमएफटी मद से रोलाडीह से लोवाहातु तक 4600 फीट बना पीसीसी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट: रामहरि गोप video
- gamharia-kanu-jagran-manch-picnic गम्हरिया: कानू जागरण मंच जमशेदपुर का पारिवारिक वनभोज सम्पन्न; समाज के विकास के लिए एकजुट होना जरूरी- गणेश कानू
- jankalyan-morcha-meeting आदित्यपुर: जन कल्याण मोर्चा की हुई बैठक; लंबित पड़े जनता के हित के कार्यों को जल्द पूरा करने की बनी रणनीति; कमेटी का हुआ आंशिक विस्तार
- kharsawan-ex-mla-paid-tribute खरसावां: पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा पंचतत्व में हुए विलीन; कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार