सरायकेला/ Pramod Singh शनिवार सुबह करीब 10:15 बजे टाटा- सरायकेला मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत कोलडीपी पेट्रोल पंप के समीप घटी एक सड़क दुर्घटना में बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया जिससे ऑटो में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में पांच बच्चे भी शामिल है. सूचना मिलते ही रोड एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सराइकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां 4 यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार कांड्रा पिंड्राबेड़ा से ऑटो चालक शंभू लोहार अपने परिवार के सदस्यों जिनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे, सभी को लेकर सिनी रिश्तेदार के घर जा रहा था. इसी दौरान कोल डीपी पेट्रोल पंप से एक बाइक सवार पेट्रोल भरा कर निकल रहा था. अचानक बाइक सवार के सड़क पर आ जाने से ऑटो चालक शंभू लोहार का नियंत्रण ऑटो से टूट गया और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया, जिससे ऑटो में सवार बच्चे व महिलाएं सहित कुल 11 लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रोड एंबुलेंस को दी जहां तत्काल रोड एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया.
घायलों में ऑटो चालक शंभू लोहार, राम बेला देवी, फूला लोहार, मनु लोहार, बुद्धू लोहार, पूरण लोहार सहित पांच बच्चे शामिल हैं. इनमें से चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उधर घटना के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला.