सरायकेला: पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्र में भर्ती हेतु तीरंदाजी चयन शिविर का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में बुधवार से जिले के आर्चरी अकादमी दुगनी में भी भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है. आयोजित दो दिवसीय शिविर के पहले दिन इस चयन शिविर में लगभग 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग के इन बालक- बालिकाओं के चयन के लिए कई राज्य स्तर के प्रशिक्षक मौजूद थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री संजीव कुमार ने कहा कि जिले ने विशेषकर तीरंदाजी के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है. क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस केवल उन्हें मंच एवं उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें तराशने की जरूरत है. उन्होंने विश्वास जताया की नई पौध पुनः इस जिले के साथ राज्य का नाम रोशन करेगा. इस चयन शिविर में मुख्य चयनकर्ता के रूप में हरेंद्र सिंह, बीएस राव, प्रकाश राम, राजू साहू, हिमांशु मोहंती, अनूप सिंह, शेफाली खंडवाल, ललिता लुगुन, बुद्धेश्वर मंडल, प्रेम मारडी, गंगाधर नाग, महेंद्र सिंह सिंकु, रोहित शर्मा सहित कई प्रशिक्षक उपस्थित थे. चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिविर की समाप्ति पर जारी की जाएगी.