चांडिल: अंचल के डोबो में मंगलवार को एक जमीन के चारदीवारी निर्माण के दौरान प्रशासन द्वारा वहां के लोगों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की हम कड़ी निंदा करते हैं. आजसू पार्टी के सरायकेला- खरसावां प्रेस प्रवक्ता जगदीश चंद्र महतो ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ईचागढ़ विधायक सविता महतो पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा है कि विधायक सविता ईचागढ़ वासियों की दुश्मन है. विधायक अब जमीन हथियाने के लालच में पुलिस- प्रशासन को हथियार बनाकर जनता को प्रताड़ित कर रही हैं. जगदीश महतो ने कहा कि जब डोबो के उस विवादित जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और न्यायालय ने अंतिम निर्णय तक किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद प्रशासन ने न्यायालय के नियमों का उलंघन किया और निर्माण कार्य करने का आदेश दिया. जिसके कारण ग्रामीणों के साथ झड़प हुई. इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट प्रतीत हो रहा है, कि विधायक के निर्देश पर ही प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया है. इस पूरे घटना के जिम्मेवार विधायक और स्थानीय प्रशासन है.
जगदीश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी जिला प्रशासन से पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करती हैं. उन्होंने कहा कि तत्काल चांडिल अंचलाधिकारी को बर्खास्त किया जाए. जगदीश महतो ने विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि जमीन हथियाने के लालच में जनता को प्रताड़ित करना बंद करें, अन्यथा पूरे जिले में आजसू पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उग्र आंदोलन पर उतरने को बाध्य होंगे.
विज्ञापन
विज्ञापन