आदित्यपुर: बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त के निर्देश पर यूक्रेन में (Ukraine) में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे आदित्यपुर सहारा सिटी निवासी आशुतोष बेरा के परिजनों से मुलाकात करने एडीसी सुबोध कुमार, गम्हरिया बीडीओ मारुति मिंज और सीओ मनोज कुमार पहुंचे और आशुतोष के पिता बैद्यनाथ बेरा एवं मां से मुलाकात कर छात्र आशुतोष का कुशलक्षेम जाना. परिजनों ने बताया, कि आशुतोष फिलहाल सुरक्षित है, और वह रोमानिया में है.
आज ही उनकी बात हुई है. एडीसी ने हर संभव सहयोग करने का भरोसा परिजनों को दिलाया, और कहा किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को त्वरित संज्ञान दें, ताकि समय रहते छात्र को रेस्क्यू कराया जा सके. बता दें कि आशुतोष का परिवार आरआईटी थाना अंतर्गत सहारा सिटी स्थित चीजबेरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 4538 में रहता है.