आदित्यपुर: रामनवमी को लेकर सरायकेला- खरसावां पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल एवं एसएसपी आनंद प्रकाश सहित जिले के तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आदित्यपुर, गम्हरिया और कांड्रा की सड़कों पर पैदल मार्च कर तैयारियों का जायजा लिया.
video
उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जुलूस के समय में परिवर्तन कर दिया है. लोग अब प्रेम और भाईचारे के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे. उन्होंने जिले वासियों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने की अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए सरकार के गाइडलाइन को मानते हुए लोग घरों से निकले और पर्व का आनंद लें. उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में जिले में मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती की गई है.
Byte
अरवा राजकमल (डीसी- सरायकेला- खरसावां)
वहीं जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जिले में 46 लाइसेंसी और 23 गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियां है. उन्होंने संभावना जताई है कि पूरे जिले में 46 अखाड़ा समितियां जुलूस निकालेगी. वहीं आदित्यपुर में 12 अखाड़ा समितियां है इनमें से सात समितियां इस साल जुलूस में शामिल होंगी, उन्होंने बताया कि सभी अखाड़ा समितियां जुलूस नहीं निकालेगी, फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे जिले में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. रैफ के जवानों की भी तैनाती की गई है. किसी भी संभावित खतरे से निपटने हेतु जिला से पर्याप्त मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है. उन्होंने लोगों से प्रेम और भाईचारे के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी और फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित किए गए हैं. इस दौरान सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार, गम्हरिया बीडियो मारुति मिंज, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, गम्हरिया सीओ मनोज कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने अखाड़ा समितियों की तैयारियों का जायजा भी लिया और आम लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व का आनंद लेने की अपील की.