कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर गांव स्थित ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड (पूर्व में नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड) कंपनी को जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार शाम कंपनी के इलेक्ट्रिकल पैनल कंट्रोल रूम डीआरआई क्लीन 5 और 6 को सील कर दिया है.


ज्ञात हो कि विगत तीन माह पूर्व कंपनी को सील करने का आदेश जिला प्रशासन को मिला था. जहां विद्युत विभाग द्वारा कंपनी में दिए गए विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया था. वहीं आज उपायुक्त के आदेश पर एसडीएम सरायकेला के नेतृत्व में एक टीम कंपनी में पहुंची. जिसमें क्षेत्रीय प्रदूषण पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी (प्रभार) निवेदिता नियति, अंचलाधिकारी सरायकेला भोला शंकर महतो, अंचलाधिकारी चांडिल अमित श्रीवास्तव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू एवं काफी संख्या में पुलिस बल आदि मौजूद थे.
पदाधिकारी ने कंपनी प्रबंधन को कंपनी के इलेक्ट्रिक पैनल कंट्रोल रूम को सील करने का आदेश दिखाया. इसके बाद लगभग 6 घंटा कंपनी प्रबंधक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद कंपनी के इलेक्ट्रिकल पैनल कंट्रोल रूम डीआरआई क्लीन 5 और 6 को सील कर दिया गया. वही प्रदूषण पदाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि उपायुक्त के आदेश पर आज कंपनी को सील किया गया.
बाईट
प्रदूषण नियंत्रक पदाधिकारी
