ADITYAPUR CRIME क्या आदित्यपुर में किसी आपराधिक घटना की पृष्ठभूमि लिखी जा रही है ! क्या आदित्यपुर को फिर से अशांत करने का साजिश रचा जा रहा है ? ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शनिवार की शाम पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मी संजय लोहार के हथियार सहित गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के खुलासे से पुख्ता हो गया है.
वैसे पुलिस का दावा है कि दुर्गा पूजा दीपावली और छठ के मद्देनजर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. इसको लेकर जिला पुलिस मुख्यालय से विशेष फोर्स आदित्यपुर को मुहैया कराए गए हैं. ऐसे में खुलेआम हथियार लेकर घूमते अपराध कर्मी का गिरफ्तार होना कई सवालों को जन्म दे रहा है. वैसे यह गिरफ्तारी इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि जहां से अपराध कर्मी संजय लोहार की गिरफ्तारी हुई है, वह आदित्यपुर का सबसे पॉश इलाका है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद ही महत्वपूर्ण चौक माना जाता है. कई अपराधिक घटनाएं यहां हो चुकी है. बता दें कि संजय लोहार को आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एस टाइप चौक स्थित शालिगराम स्वीट्स के समीप से गिरफ्तार किया है.
video
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि इसका संबंध मांझी टोला गैंग से है. अपराध कर्मी संजय लोहार पूर्व में भी जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस के लिए इसे एक कामयाबी के रूप में देखी जा रही है, मगर आदित्यपुर पुलिस को सचेत रहने की जरूरत है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपराध कर्मियों से किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने से पहले विचार- विमर्श करने की अपील की है. उन्होंने कहा पकड़े जाने पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने शहरवासियों से ऐसे किसी भी संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
बाइट
राजन कुमार (थाना प्रभारी आदित्यपुर)
Exploring world