सरायकेला/ Bipin Varshney शनिवार शाम लगभग 7:30 के आसपास सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर जीवनपुर के समीप हुए सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया. इस दौरान पुलिस की निष्क्रियता भी सामने आई. जहां करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.
बता दें कि सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर जीवनपुर सालडीह के बीच कांड्रा की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक संख्या OD05 AD- 9175 ने पैसेंजर ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. मृतक की पहचान चंद्रपुर निवासी इशाद (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान जाबिर (37) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक ऑटो से सरायकेला की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान कांड्रा की ओर से आ रहे ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सरायकेला- कांड्रा मार्ग को जाम कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक सड़क से जाम नहीं हटा है.