सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास नोटोडीह बाईपास के समीप दो बाइक की टक्कर हो गई, जिसमे बाइक चला रहे दो नाबालिक घायल हो गए. घायलों में हरदला गांव निवासी माधव प्रधान (16) एवं रोहित प्रधान (15) शामिल हैं. घटना के बाद दोनो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से माधव प्रधान को अधिक चोट आने के कारण चिकित्सकों ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया. जबकि, रोहित प्रधान का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शनिवार की शाम करीब 7 बजे की है.


घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों नाबालिक गम्हरिया प्रखंड के हरदला गांव का रहने वाला है. शनिवार को दोनो नाबालिक किसी काम से एक ही बाइक पर सवार होकर सरायकेला आए थे. वापसी के दौरान नोरोडीह बाईपास सड़क के पास विपरित दिशा से आ रहे बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई. घटना के बाद दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना में माधव प्रधान के सिर में तथा रोहित प्रधान के चेहरे पर चोट आई है.
