सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप आम बगान के पास बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने बैंक जा रही वृद्ध महिला के बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बेवला माझी (60) एवं उसका भतीजा संजय महाली (20) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया.


विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार बेवला माझी मुंडाटांड़ गांव की रहने वाली है. वह अपने भाई के बेटे संजय महाली के साथ पेंशन निकालने के लिए सरायकेला बैंक जा रही थी. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में संजय महाली के पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गई जबकि बेवला माझी का एक हाथ टूट गया है.

विज्ञापन