सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर छोटा टांगरानी के समीप एक ऑटो ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ऑटो चालक बाबूलाल हेंब्रम 30, उसकी पत्नी अनीता हेंब्रम 28 एवं पैदल जा रहे युवक मनोज कुंभकार 45 घायल हो गए. घटना रविवार दिन के 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के बाद सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से ऑटो चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वहीं बाकी के घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.


मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल हेंब्रम महादेवपुर सीनी का निवासी है. शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ अपने साढ़ू के घर राजबासा चाईबासा गया था. वहीं दूसरी ओर मनोज कुंभकार छोटा टांगरानी का रहने वाला है. वह बिरसा चौक पर अपना दुकान आ रहा था. जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा इसी दौरान चाईबासा की ओर से आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर मनोज कुंभकार को टक्कर मारते हुए पलट गया. घटना में ऑटो चालक बाबूलाल हेंब्रम के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई है वहीं उसकी पत्नी अनीता हेंब्रम और मनोज कुंभकार को हल्की चोट आई है.
मालूम हो कि जिस जगह यह दुर्घटना घटी है, वहीं शनिवार की शाम को भी दुर्घटना घटी थी जिसमे उसी गांव के एक इक्कीस वर्षीय युवक की मौत हो गई थी.
