कांड्रा/ Bipin Varshnry गुरुवार देर शाम सरायकेला थाना अंतर्गत चारडी ग्राम के पास मेन रोड में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सरायकेला से लौट रहे एलआईसी एडवाइजर बीबीलाल पाल ने इसकी सूचना कांड्रा थाना को दी. सूचना पर तत्काल कांड्रा थाना पुलिस पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल को अपने पेट्रोलिंग वाहन से ईलाज हेतु ले गई.
वहीं सूचना पर indianewsviral. in के पत्रकार ने जेएआरडीसीएल के एम्बुलेंस से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद पाया गया. उसके बाद तत्काल कांड्रा से 108 एम्बुलेंस लेकर कांड्रा टॉल के पास पहुंचा एवं पुलिस के वाहन से एम्बुलेंस में सिफ्ट करवा कर जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भिजवाया. जहां दुर्घटना ग्रस्त स्कूटी संख्या JH 05BR 6734 के अनुसार यह नदीमाई हेंब्रम पिता रंजित हेंब्रम, पता होल्डिंग नंबर 413 ओल्ड सीतारामडेरा एग्रिको के नाम रजिस्टर्ड है. जिसकी सुचना सीतारामडेरा पुलिस को भी दे दी गई है ताकि उसके परिवार वालों को भी सूचना मिल सके. ज्ञात हो कि लगातार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटना कम करने को लेकर बैठक की जाती है, लेकिन लगभग महीनों से जेएआरडीसीएल द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा बंद कर दी गई है. वहीं इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.