Saraikela :- खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत के सीनुडीह गांव के ग्रामीणों ने सुरु नदी पर बने दो चेक डेम के जीर्णोध्दार की मांग रखी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेक डैम के जीर्णोद्धार की मांग रखी गई थी, परंतु अब तक इसका जीर्णोध्दार नही हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि चेेक डेम 15 साल पुराना है, इसका जीर्णोद्धार करने की आवश्यकता है। चेक डैम का एक हिस्सा टूट चुकी है, मरम्मती नहीं हुई है,तो यह अधिक यह चेक डेम तो यह चेक डैम अधिक दिनों तक नहीं टिकेेेेगी.
इस चेक डैम से कुचाई प्रखंड के धातकीडीह व खरसावां प्रखंड के सीनुडीह, प्रधानडीह व कुम्हार रीडिंग गांव के करीब 100 एकड़ से अधिक जमीन पर सिंचाई होती थी। परंतु चेक डैम में बालू भर जाने के कारण सिंचाई क्षमता काफी घट गई है। चेक डैम के जीर्णोध्दार व पानी निकासी स्थल पर आयरन गेट लगाने से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने जिला। आसन व सरकार से इस पर विशेष ध्यान देने की मांग की