सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल ने शुक्रवार को जिले के पदाधिकारियो संग वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर सीनियर सीटिजन को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने बताया बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान व उनके संरक्षण को लेकर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एल्डर हेल्पलाइन नम्बर 14567 की शुरुआत की गयी है. जिसका मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंच बनाना, एवं उन्हें उचित व आवश्यक सहयोग प्रदान करना है. डीसी ने कहा कोई भी बुजुर्ग एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल कर अपने समस्याओं का समाधान आसानी से पा सकते हैं. इस हेल्पलाइन पर पेंशन मुद्दों, कानूनी मुद्दों, स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सहायता एवं अन्य मुद्दों पर मुफ्त जानकारी ली जा सकेगी. यह एल्डर हेल्प लाइन नंबर वरिष्ठ नागरिकों को भावनात्मक रूप से समर्थन देता है, यहां तक कि दुर्व्यवहार के मामलों में भी मदद करता है, और बेघर बुजुर्गों को राहत प्रदान करता है. डीसी ने एल्डर हेल्पलाइन नंबर के व्यापक प्रचार- प्रसार करने व आपसी समन्वय स्थापित कर सहयोग के उद्देश्य से कार्य करने की बात कही. डीसी ने शत प्रतिशत बुजुर्गो को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने की बात कही. समर्थ ऐल्डर केयर सस्था संस्थान के प्रशिक्षको राजीव रंजन दुबे, सोहराब खान, अंजना किंडो व मोहित कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि भारत में 2050 तक वरिष्ठ नागरिक लगभग 20 प्रतिशत हो जाएंगे, यानी उनकी आबादी 300 मिलियन से ज्यादा होने की संभावना है. यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई देशों की आबादी इस संख्या से कम है. इस आयु वर्ग के लोगों को मानसिक, भावनात्मक, वित्तीय, कानूनी और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और महामारी ने इन परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इस कठिन समय में वरिष्ठ नागरिकों को मदद देने के लिए एल्डर हेल्प लाइन शुरू की गई है. अब तक 17 राज्यों ने एल्डर हेल्प लाइन खोल दी है, और अन्य राज्य भी कतार में हैं. पिछले 4 महीनों में 2 लाख से ज्यादा कॉल मिले हैं और 30,000 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को सेवा दी जा चुकी है. बैठक में डीडीसी प्रवीण गागराई, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा समेत सभी बीडीओ जुड़े रहे.
Thursday, November 28
Trending
- chaibasa-awareness-programme चाईबासा: जगन्नाथपुर में बच्चों और महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध में महिलाओं द्वारा निकली गई जागरूकता रैली
- saraikela-awareness-programme सरायकेला: महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा एवं लिंग भेदभाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- adityapur-jankalyan-morcha-ultimatum आदित्यपुर: जनकल्याण मोर्चा का आदित्यापुर नगर निगम और रेलवे को अल्टीमेटम; दस दिनों के भीतर शुरू हो जलापूर्ति या किया जाएगा पीआईएल
- khuntpani-purunia-football खूंटपानी: पुरूनिया में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
- kharsawan-aap-leader-birsa-soy-resign खरसावां: आप को झटका; समर्थकों संग बिरसा सोय ने दिया सामूहिक इस्तीफा; बताई ये वजह
- saraikela-indian-red-cross-socity-ex-secretary-pass-away सरायकेला: रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व जिला सचिव डीडी चटर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- gaya-big-incident गया: कचरे के ढेर में विस्फोट होने से दो भाई घायल; छानबीन में जुटी पुलिस
- adityapur-nagar-nigam-inspection आदित्यपुर: नगर निगम की टीम ने जलापूर्ति में आ रहे व्यवधान को लेकर किया निरीक्षण; सामने आई समस्या; कल निकल सकता है रास्ता