बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना में बीती रात तेज़ बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां मकान ढहने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दबकर मौत हो गई. उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड दो के धमूआ चौक के निकट शुक्रवार तड़के इसकी जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि सुरेंद्र चौधरी का पूरा परिवार घर के अंदर सोया हुआ था एवं सुरेंद्र चौधरी खुद घर के बाहर सोए हुए थे. तेज बारिश के दौरान मिट्टी का बना करीब 30 साल पुराना घर गिर गया. जिसके कारण अंदर सोए सुरेंद्र चौधरी की 60 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, उनकी 25 वर्षीय बेटी प्रिदर्शिनी कुमारी एवं 6 वर्षीय नातिन आयुषी मकान गिरने से मलबे में दब गए जहां अंदर ही दबकर तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि तेज बारिश के कारण उन्हें रात में हादसे की जानकारी नहीं हुई, लेकिन सुबह जब वे उठे तो उन्होंने देखा, कि उनका घर गिरा हुआ है, और उसके अंदर पूरा परिवार दब चुका है. लगातार तेज आंधी बारिश होने के कारण मिट्टी से बना पुराना घर जर्जर हो चुका था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. फिलहाल मलबों में दबे शवों को निकालने की प्रक्रिया जारी है.
Exploring world