जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
साकची थाने में गुरुवार को मोहर्रम पर्व को लेकर थाना शांति समिति की बैठक एसीपी सिटी सुधांशु जैन की अध्यक्षता में रखी गई. बैठक में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जुस्को के सिक्योरिटी चीफ प्रभात झा के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
साकची मोहम्मडन लाईन से निकलने वाले अंजुमन-ए-बहार अखाड़ा के हसीन अहमद, मुन्ना खान, सोनू राज खान, एम हैदर, हुसैनी मिशन वेलफेयर कमेटी के एमडी राशिद, एमडी रईस के अलावा शांति समिति के स: परमजीत सिंह काले, तेज प्रताप पांडे, संजीव कुमार वर्मा, हरविंदर सिंह , रितेश अग्रवाल आदि शामिल हुए. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने बताया कि साकची मोहम्मडन लाईन इमाम बाड़ा से निकलकर बड़ा गोलचक्कर होते हुए वाटर पंप में स्थित कर्बला तक जुलूस जाएगा. जुलूस गुजरने वाले रास्तों में सभी जगह प्रकाश, सफाई की व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी.
अखाड़ा समिति ने भी कहा कि हम प्रशासन का सहयोग करते हुए समय के अनुसार ही अखाड़ा निकालेंगे. इसके अलावा मानगो, उलीडीह, आजादनगर, एमजीएम थाना क्षेत्रों की संयुक्त बैठक में भी जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया गया और समय से जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया.