जमशेदपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भाजपा नेता विकास सिंह फ्रंट लाइन वर्करों और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आगे आए हैं.
भाजपा नेता लगातार शहर के अलग- अलग चेक पोस्टों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को हैंड ग्लब्स, फेस शील्ड, मास्क और सेनेटाइजर मुहैया करा रहे हैं.
बुधवार को उनके द्वारा जमशेदपुर के पत्रकारों को फेस शील्ड मुहैया कराया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पत्रकारों को फेस शील्ड सौंपा.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने बताया, कि पत्रकारों में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है. इसलिए इस फेस शील्ड का सबसे ज्यादा लाभ पटीकारों को मिलेगा.
आपको बता दें कि कुणाल षाड़ंगी लगातार पत्रकारों को मुफ्त कोविड-19 का टीका दिए जाने की आवाज उठाते रहे हैं. राज्य सरकार को कई बार वे ट्वीट कर पत्रकारों को मुफ्त टीका लगाए जाने की नसीहत दे चुके हैं.
हालांकि इस पर सरकार ने अपना स्टैंड अब तक क्लियर नहीं किया है. बहरहाल भाजपा नेताओं के इस प्रयास से पत्रकारों को कोरोनावायरस के संक्रमण के खिलाफ जंग में कुछ हद तक मदद मिलने की संभावना है.