आरआईटी: सरायकेला जिले आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 3 स्थित छरछरिया इंजीनियरिंग के शौचालय के टैंक में गिरकर घायल 5 वर्षीय मासूम ने शनिवार को अंततः दम तोड़ दिया. बच्ची का नाम सुनीता मोदी, पिता विभीषण मोदी है, जो पास के ही गांव बोनडीह की रहनेवाली थी. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना के बाद परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
Video
बता दें कि शुक्रवार दोपहर खेल के क्रम में सुनीता कंपनी की बाउंड्री के बाहर बने शौचालय के टैंक में गिर गई थी. और बुरी तरह से घायल हो गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे को मल- मूत्र से भरे टैंक से बाहर निकलवाया. गम्भीर अवस्था में परिजन बच्चे को लेकर गंगोत्री नर्सिंग होम पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने तत्काल टीएमएच रेफर कर दिया. वैसे बच्ची की स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई थी. इधर आज बच्ची जिंदगी से जंग हार गई और टीएमएच में उसकी मौत हो गई. वैसे यह लापरवाही है, या हादसा इसका आंकलन कर पाना मुश्किल है, मगर यदि लापरवाही नहीं होती तो यह हादसा नहीं होता. आखिर कंपनी से बाहर शौचालय की टंकी बनी तो उसे सुरक्षित करना किसकी जिम्मेदारी है, ये बड़ा सवाल है. बताया गया कि बच्ची शौचालय की टंकी पर खेल रही थी, इसी बीच टंकी का ढक्कन टूट गया और सुनीता उसमें गिर गयी, परिजनों को काफी देर बाद बच्चे के टैंक में गिरने की जानकारी मिली थी, जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होता तब तक मल- मूत्र से भरे शौचालय का मैला और हानिकारक गैस मासूम के शरीर के अंदर प्रवेश कर चुका था. वैसे इस हादसे के लिए जिम्मेदारी किसकी तय होती है, इसका हमें इंतजार रहेगा. हालांकि आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंज़ील ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
एमडी तंजील (थाना प्रभारी- आरआईटी)