सरायकेला जिला के चाण्डिल थाना अंतर्गत NH 33 से सटे आसनबनी स्थित हिलव्यू होटल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं महिला घायल अवस्था में घंटों तक NH33 पर ही पड़ी रही. इसी दौरान सूचना पाकर पहुंचे हाईवे वेलफेयर सोसाइटी आसनबनी के प्रमोद उरांव और दिलीप चंद्र महतो की पहल पर बुजुर्ग महिला को बेहतर इलाज के लिए अपने वाहन से एमजीएम अस्पताल भेज. फिलहाल महिला एमजीएम में इलाजरत है. यह पता नहीं चल पाया है, कि महिला कहां की है, और कहां से आ रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन

Exploring world
विज्ञापन