गया (Pradeep Kumar Singh) तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा आज कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया पहुंचे. परम पावन धर्मगुरु दलाई लामा का स्वागत गया एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन द्वारा किया गया. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच दलाई लामा बोधगया पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया.

आपको बता दें कि धर्मगुरु दलाई लामा का तीन दिवसीय प्रवचन बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित की गई है. जिसमें कई देशों के श्रद्धालु शामिल होंगे. बोधगया पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा के बीच उनको तिब्बती मॉनेस्ट्री में पहुंचाया गया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. मुख्य चौक- चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 29, 30 एवं 31 दिसंबर को धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया के कालचक्र मैदान में प्रवचन करेंगे. जिसमें विश्व के कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे. इस दौरान वे विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर भी जाएंगे.
विश्व के कई देशों से आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर गया एयरपोर्ट पर चाक- चौबंद व्यवस्था की गई है. कोरोना को लेकर गया एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. साथ ही मास्क उपयोग करने की भी बात कही जा रही है.
इस संबंध में सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया कि दलाई लामा के आगमन को लेकर विश्व के कई देशों के श्रद्धालु गया एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकस है. यात्रियों के कोरोना जांच को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही यात्रियों को मास्क पहनने की भी सलाह दी जा रही है.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur