12 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का रथ यात्रा है वैश्विक महामारी के कारण लगातार दूसरे साल ऐतिहासिक रथ यात्रा पर एक बार फिर से ग्रहण लग सकता है हालांकि परंपरा के निर्वहन को लेकर इसकी इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है जमशेदपुर के बारादरी स्थित गांधी आश्रम में भी 104 वे रथयात्रा की तैयारी जोर- शोर से चल रही है. अक्षय तृतीया को चाक पूजन के साथ रथ निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आगामी 24 जून को प्रभु जगन्नाथ स्नान कराया जाएगा इसकी तैयारी आश्रम में शुरू कर दी गई है जानकारी देते हुए आश्रम के संरक्षक शंकर मुखी ने बताया, कि 1918 से गांधी आश्रम में रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. विगत 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण आम श्रद्धालुओं को इसमें शरीक होने का मौका नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने इस साल भी आश्रम में विधिवत पूजा अर्चना किए जाने की बात कही. साथ ही श्रद्धालुओं से घर पर रहकर ही पूजा अर्चना करने की अपील की. उन्होंने बताया, कि स्नान के बाद प्रभु बीमार हो जाएंगे. उसके बाद 27 जून से उनके इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 9 जुलाई को प्रभु का नेत्र उत्सव संस्कार होगा. 12 जुलाई को प्रभु जगरनाथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करते हुए मौसी बाड़ी को प्रस्थान करेंगे. जहां विश्राम के बाद 20 जुलाई को प्रभु घूरती रथ के साथ पुनः अपने धाम पर स्थापित होंगे.
Exploring world