राष्ट्रीय परशुराम परिषद की दो दिवसीय चिंतन शिवर 28 दिसंबर से अखंड परम धाम आश्रम हरिद्वार में आयोजित की गई है. जिसमें देशभर के राष्ट्रीय परशुराम परिषद से जुड़े प्रतिनिधि शिरकत करने पहुंचेंगे. इधर झारखंड प्रदेश कार्यसमिति का प्रतिनिधिमंडल भी प्रदेश अध्यक्ष रघुवर चौबे के नेतृत्व में हरिद्वार रवाना हुई है. बताया गया कि शिविर में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के वर्तमान एवं भविष्य के संगठनात्मक एवं वैचारिक चिंतन पर मंथन किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष रघुवर चौबे ने कहा चिंतन वर्ग में मार्गदर्शक मंडल, समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी सदस्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम शक्ति वाहिनी एवं समस्त प्रदेश प्रभारी शिरकत करेंगे इस दौरान संगठन विस्तार से लेकर संगठन के मूल उद्देश्यों के जानकारियों का आदान प्रदान किया जाना है.


