रांची: रांची- टाटा रोड पर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो ने एक ट्रक में टक्कर मार दी. यह हादसा जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के रायसा मोड़ के पास हुई है. जहां एक स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पांच बजे रांची से टाटा की ओर जा रही स्कार्पियो ने ट्रक में टक्कर मार दी जिससे स्कोर्पियो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया.
वहीं चालक की स्टेयरिंग में फंसकर मौत हो गई. सामने बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जबकि अन्य चार सवार बाल- बाल बच गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया.

विज्ञापन