रांची: आदिवासियों के प्रमुख त्योहारों में से एक सरहुल को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में दो दिवसीय राजकीय अवकाश की घोषणा कर आदिवासियों का सहानुभूति लेने का प्रयास किया है मगर सिमरटोली सरना स्थल विवाद सरहुल के दिन भी जारी रहा.

आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ राजधानी रांची के सिमरटोली सरना स्थल पहुंचे. जहां भारी सुरक्षा के बीच सोरेन दंपत्ति ने विधि- विधान से पूजा- अर्चना की, जैसे ही सीएम मंचासीन हुए अचानक वहां मौजूद प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो उठे और मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी के विरोध में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. बता दे कि सिरम टोली में बन रहे फ्लाईओवर के रैप को लेकर आदिवासी समुदाय पिछले तीन महीने से आंदोलन कर रहा है, मगर सरकार और जिला प्रशासन ने सुध नहीं ली है. इस बीच मंगलवार को सरहुल के मौके पर सरना स्थल पहुंचते ही मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी का आदिवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया.
देखें video
