रांचीः कांग्रेस की ओर से चल रहे संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर सबसे बड़ा आरोप लगाया है.


मंगलवार को रांची में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए खरगे ने पहलगाम हमले को बड़ा इंटेलिजेंस फेल्योर बताया. उन्होंने कहा, सरकार ने इसे माना है और वे इसे हल करेंगे. उन्होंने कहा, अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया ? मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी. इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा.
खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि जब इंटेलिजेंस आपकी सुरक्षा के लिए ये कहते है कि वहां जाना सही नहीं है तो आपने आम लोगों की सुरक्षा के लिए वहां के बॉर्डर फोर्स, पुलिस को ये बात क्यों नहीं कही. केंद्र ने आतंकी हमले पर खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात क्यों नहीं किए ? खरगे ने कहा कि पहलगाम अटैक में भारत के इतने लोग मर गये क्या प्रधानमंत्री उनके मौत की जिम्मेदारी लेंगे ? आपका ध्यान उन लोगों की ओर नहीं है जो देश के लिए मरते है. आप कांग्रेस के लोगों को सिर्फ गालियां देते रहते है. हमने पहले ही कह दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार कोई कदम उठाती तो कांग्रेस पार्टी सरकार का साथ देगी, पाकिस्तान के साथ रिश्ते को लेकर भी कोई बड़ा कदम उठाती है तो हम उसके साथ है. हमारे लिए पहले देश है फिर धर्म और पार्टी. देश के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने जान दी है. महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराया और उनके गोली मार दी गई, हम गांधी और इंदिरा के शिष्य है.
