RANCHI झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग के बड़कागांव के चिरुडीह में साल 2016 में हुए गोलीकांड के निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठीं.
बता दें कि मंगलवार को कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक अंबा प्रसाद के पिता और बड़कागांव की पूर्व विधायक सह अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी को दोषी पाया है, जिसपर फैसला गुरुवार को आएगा. इधर फैसले के बाद बुधवार को कांग्रेसी विधायक अंबा प्रसाद मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सदन के बाहर हाथों में तख्ती लेकर धरने पर बैठी. उन्होंने चिरुडीह गोलीकांड की निष्पक्ष न्यायिक जांच न्यायाधीश के माध्यम से कराने की मांग की. उनका कहना है कि इस पूरे प्रकरण में जो लोग दोषी थे उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन एक परिवार के सभी सदस्यों को टारगेट कर उनके खिलाफ षडयंत्र रचा गया. उन्होंने कहा कि मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं और मैं इस अन्याय के खिलाफ आगे भी लड़ाई लड़ती रहूंगी. वैसे कोर्ट ने साक्ष्य और पर्याप्त गवाहों की गैरमौजूदगी को लेकर मंत्री के पुत्र अंकित राज को बरी कर दिया है. फिलहाल सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं.
Byte
अंबा प्रसाद (विधायक- बड़कागांव)